HNN/ चंबा
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा रहे हैं। कभी हेरोइन तो कभी चरस की बड़ी खेप सहित पुलिस इन तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। वही तस्करों के कब्जे से पकड़ी गई इन नशे की खेप को पुलिस द्वारा पुलिस लाइन चंबा में गुरुवार को आग के हवाले किया गया।
इनमें 48 मामलों में पकड़ी गई 34 किलो चरस, 2 किलो चरस के पत्ते और 4 हजार के करीब नशीले कैप्सूल आग के हवाले कर उन्हें नष्ट कर दिया गया। बता दें कि पुलिस द्वारा यह कार्यवाही ड्रग डिस्पोजल कमेटी की मौजूदगी में की गई।
डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस द्वारा जो भी नशीले पदार्थ पकड़े गए हैं उन्हें आज आग के हवाले किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है।