HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा में थाना इंदौरा के अंतर्गत पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने एक वाहन चालक से मौके पर जुर्माना वसूल लिया है।
वहीं दूसरा ट्रैक्टर चालक खनन संबंधी कोई दस्तावेज पेश न कर पाया और न ही मौका पर नकद जुर्माना अदा किया जिस कारण वाहन को जब्त कर मामला न्यायालय में भेज दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौरा में तारा खड्ड के निचले क्षेत्र में अवैध खनन कर रेत बजरी ले जाया जा रहा है, जिस पर पुलिस ने मौका पर दबिश दी।
इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है, जबकि एक अन्य को मौका पर ही 5 हजार रुपए नकद जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया। उक्त दोनों ट्रैक्टर को रात को अवैध खनन कर माल ले जाते हुए पुलिस ने पकड़ा। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group