HNN/शिमला
राजधानी शिमला में पुलिस ने एक युवक को अफीम की खेप और लाखों की नकदी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान सोहन लाल उर्फ हैप्पी (35) पुत्र राजकुमार निवासी राज भवन बिल्डिंग रईघाट ठियोग के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, ठियोग थाना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ठियोग के रईघाट में औचक दबिश दी। इस दौरान उन्होंने सोहन लाल उर्फ हैप्पी के कब्जे से 824 ग्राम अफीम बरामद की। साथ ही आरोपी से ढाई लाख रुपए से अधिक की नकदी भी बरामद हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद उन्होंने आरोपी के एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group