पुलिस चौकी जरी की टीम ने गश्त के दौरान की बड़ी कार्रवाई
गश्त के दौरान मिली सफलता
दिनांक 09.02.2025 को पुलिस थाना मनीकर्ण के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी जरी की टीम ने गश्त के दौरान ढूँखरा – मलाणा रोड पर एक व्यक्ति से 621 ग्राम चरस / कैनाविस बरामद की। यह कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा नियमित गश्त के दौरान की गई।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान वोहीन कोतवाल (32 वर्ष) पुत्र श्री जगत सिंह निवासी भूठीधार, डाकघर भूठी, तहसील कुमारसेन, जिला शिमला के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से बरामद 621 ग्राम चरस को जब्त कर लिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज
आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकर्ण में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उसे नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group