पुलिस को देखकर गाड़ी को भगा ले गया चालक, तलाशी के दौरान बरामद हुई…

HNN/ हमीरपुर

शाहतलाई पुलिस ने गाड़ी से एक दर्जन से भी अधिक शराब की पेटियां पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने कार चालक शिवशक्ति, निवासी दधोलवाहन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरठीं की तरफ से आ रही एक कार ( HP33T-9479) को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रुकने का इशारा किया परंतु वाहन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया।

चालक को इस तरह से भागता देख पुलिस को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ और पीछा किया गया। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी को कुछ ही दूरी पर धर दबोचा। जब पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। लिहाजा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो 10 पेटी थंडर बोल्ट, एक पेटी ओल्ड मोंक, 5 पेटियां थ्री एक्स रम बरामद हुईं। पुलिस उपमंडलाधिकारी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: