arrest-4.jpg

पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चरस के मुख्य तस्कर को किया गिरफ्तार

HNN / शिमला

राजधानी शिमला में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने युवाओं को चरस सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर को आखिरकार नाकाबंदी के दौरान दबोच लिया है। आरोपी की पहचान गोपाल सिंह निवासी सोहन जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को देर शाम सूचना मिली कि एक आरोपी कार में सवार होकर चरस की सप्लाई करने जा रहा है।

इसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप के पास नाका लगाकर गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 874 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर गाड़ी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उधर डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि चरस के साथ पकड़ा गया आरोपी बड़ा तस्कर है। आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: