पुलिस के हत्थे चढ़ा सट्टेबाज, 64300 रुपए की नकदी भी बरामद

BySAPNA THAKUR

Nov 18, 2021

HNN/ पांवटा

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक सट्टेबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान बांगरण चौक पर मौजूद थी। इस दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि विश्वकर्मा चौक पर मौजूद परचून की दुकान में दुकानदार राहगीरों को 1 रुपए के बदले 80 रुपए देने का लालच देकर लोगों को पैसे पर दडा-सट्टा खेलने के लिए उत्प्रेरित कर रहा है।

लिहाजा सूचना के आधार पर पुलिस ने दुकान पर दबिश दी तो दुकानदार को रंगे हाथों दडा-सट्टा लगवाते हुए पकड़ा। जब पुलिस ने तलाशी ली तो दडा-सट्टा की पर्चियों सहित 64300 रुपए भी बरामद हुए। लिहाजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में धारा 13A जुआ अधिनियम 1867 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई।

The short URL is: