Police-arrested-bike-rider-.jpg

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, टेलीफोन की तारें चोरी कर हुआ था फरार

HNN/ ऊना

जिला ऊना के साथ लगते मदनपुर स्थित बीएसएनएल के कार्यालय से चोरी हुई तार के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने आकाश निवासी नवांशहर को गिरफ्तार किया है। आकाश के साथ चोरी की इस वारदात में मौजूद सुल्तान और अशोक अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

गौरतलब है कि 12 जनवरी को किसी अज्ञात चोरों ने बीएसएनएल कार्यालय में टेलीफोन की तारों पर हाथ साफ कर लिया था। जिसके बाद सीनियर जेटीओ वंदना कुमारी ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद अब जाकर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आकाश को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने चोरी की हुई तारें भी आरोपी से बरामद कर ली है, जिनकी कीमत करीब 2.70 लाख आंकी गई है।

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस चोरी की वारदात में मौजूद अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: