HNN/मंडी
जिला मंडी पुलिस के पीओ सेल ने एक उद्घोषित अपराधी को कुल्लू से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साहिल कुमार पुत्र शिव राम निवासी गांव कुटवा, डाकघर जाओन, तहसील आनी व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी साहिल कुमार के खिलाफ वर्ष 2015 में पुलिस थाना करसोग में मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था।
आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी करसोग के समक्ष विचाराधीन मामले के दौरान आरोपी पेशियों के दौरा गैर-हाजिर रहा। इस पर न्यायालय द्वारा उसे 10 अगस्त, 2023 को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान पीओ सेल ने अपराधी के जिया चौक भुंतर में मौजूद होने की सूचना मिली। टीम ने तुरंत मौके पर जाकर आरोपी को कुल्लू जिला के भुंतर के जिया चौक से गिरफ्तार किया। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group