HNN/ शिमला
खाकी पहनने का सपना देख रहे प्रदेश के वह युवा जिन्होंने 23 मार्च को पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी आज उसका परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम आज शाम को घोषित किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षकों की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में 27 मार्च को ली गई थी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांस्टेबल के 1334 रिक्त पदों के लिए 75803 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। कांस्टेबलों के कुल 1334 पदों में से पुरुष कांस्टेबलों के 932 पदों के लिए 60454 और महिला कांस्टेबलों के लिए 311 पदों के लिए 14653 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसका आज परिणाम घोषित कर दिया गया है।