HNN / शिमला
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज हजारों की संख्या में कर्मचारी लोक वाद्य यंत्र और ढोल नगाड़ों के साथ शिमला पहुंचे। यहां कर्मचारियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नारेबाजी की। इस बीच पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें वहीं पर रोक दिया।
बता दें कि आज मंत्रिमंडल की बैठक भी दोपहर बाद तय की गई है। वही सुबह के समय जब विधानसभा का प्रश्नकाल शुरू हुआ तो विपक्ष ने पहले ही सदन में हंगामा कर दिया। देखते ही देखते विपक्ष ने थोड़ी देर बाद वाकआउट कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रश्नकाल शुरू होने से पहले किन्नौर के कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के मसले को उठाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष के काम रोको प्रस्ताव को स्वीकार न करने पर आपत्ति जताई। वे इस पर चर्चा करवाने पर अड़े रहे। इस प्रस्ताव की नामंजूरी पर विपक्ष के सदस्यों ने सदन में सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group