पी एंड जी द्वारा स्कूल के लिए बनाए जा रहे पांच कमरों का विधायक ने किया भूमि पूजन

BySAPNA THAKUR

Nov 17, 2021

HNN/ बद्दी 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोदीमाजरा में पी एंड जी द्वारा पांच कमरों के निर्माण व भूमि पूजन का शुभारंभ दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया। इस मौके पर विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने पी एंड जी उद्योग प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीबीएन के अन्य उद्योगों को भी समाजहित व शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए आगे आएं। पी एंड जी की ओर से जेपी बधोला, अमृता, नवजोत कंवर ने कहा कि उद्योग समाजहित में सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

इस मौके पर दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी के साथ राऊड टेबल के हितेश बंसल, हेमंत अग्रवाल, राजन, प्रधानाचार्य अक्षित ठाकुर, उपप्रधान गुरचरण सिंह, प्रीतम पाल ठाकुर, अमर सिंह खटाना, कश्मीरी लाल, एसएमसी अध्यक्ष सिमरन धीमान, मात राम धीमान, शिव राम ठाकुर, बचना राम समेत स्कूल के अध्यापक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

The short URL is: