शिविर में कुल 35 यूनिट रक्तदान किया एकत्रित
HNN/ नाहन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में अतंराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय रेड रिबन क्लब व रोटरी क्लब नाहन के संयुक्त तत्वाधान में आईएचबीटी विभाग नाहन मेडीकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेड रिबन क्लब की संयोजिका डॉ. ऋचा कंवर ने बताया कि इस शिविर में कुल 35 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया, जिसमें महाविद्यालय के 13 स्टाफ, 22 विद्यार्थियों व एनएसएस स्वयंसेवियों ने यह महादान किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राचार्य डा प्रेमराज भारद्वाज ने चौथवीं बार, डॉ अनुप कुमार पन्द्रहवीं बार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज चांडक ने बीसवीं बार, लेफ्टिनेंट डॉ पंकज व डॉ विनीत ने सातवीं बार, डॉ भारती, कमल डोगरा, विनोद, अनिल, ईशारद अली ने तीसरी बार, स्वयंसेवी सबरजीत ने सातवीं बार रक्तदान कर मानवसेवा की। प्राचार्य डा प्रेमराज भारद्वाज ने रेड रिबन क्लब की तारीफ करते हुए रक्तदान को महादान बताया।
इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के डॉ विनीत, प्रो प्रीति, प्रो ट्वीकल, प्रो. अभिलाषा, रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव ललित शर्मा, सदस्य अश्वनी शर्मा, बीआर कक्कड़, पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता, अशोक शिकन, राजेंद्र बंसल तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज से आईएचबीटी विभागाध्यक्षा डॉ निशि जसवाल, वेब सहायक देवेंद्र, पुनम व कनु शर्मा उपस्थित रहें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group