HNN/ नाहन
जिला सिरमौर पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत पीओ सेल की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पीओ सेल नाहन द्वारा मंगलवार को उद्घोषित अपराधी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीओ सेल नाहन की टीम ने वांछित उद्घोषित अपराधी मुनतीयाज निवासी गांव रायपुर, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। इस उद्घोषित अपराधी के खिलाफ 28 अप्रैल 2011 को जिला के पांवटा साहिब पुलिस थाना में पशु क्रूरता अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पेश न होने की सूरत में अदालत ने इसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया था। इसके बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी। वहीँ, उपरोक्त उद्घोषित अपराधी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में 176(A) भारतीय दंड सहिंता के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आगामी कार्यवाही के लिए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।