HNN/ चंबा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में पहुंच रहे हैं। एक दिवसीय दौरे के दौरान चंबा आ रहे प्रधानमंत्री यहां एक बिजली परियोजना लोकार्पित करेंगे और दो का शिलान्यास भी करेंगे। वही, पीएम मोदी के चंबा दौरे को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहले ही अधिकारियों और कर्मचारियों को पीएम मोदी के दौरे को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं। वही पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चंबा में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 1,500 पुलिस जवानों के कंधे पर रहेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इतना ही नहीं शहर में सुरक्षा को लेकर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। हेलीपैड से लेकर चौगान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। कोई व्यक्ति पुलिस की अनुमति के बिना शहर में प्रवेश नहीं कर पाएगा। उधर, होटल मालिकों को बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड अपने पास रखने के आदेश दिए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group