HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, 13 अक्तूबर को जिला ऊना के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री 1923 करोड़ की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग तथा 5930 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगे।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री 128 करोड़ रुपए से निर्मित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी सलोह) ऊना का भी लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, विधायक बलबीर सिंह, विधायक राजेश ठाकुर तथा एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
राघव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री इंदिरा स्टेडियम ऊना में प्रातः 9:30 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 12 अक्तूबर को सांय 3:45 पर ऊना पहुंचेगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group