HNN / धर्मशाला
तहसीलदार धर्मशाला ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को सूचित किया है कि वह अपने बैंक खातों को अपने-अपने आधार के साथ शीघ्र लिंक करवा लें ताकि आने वाली किस्त जोकि अप्रैल, 2022 से जुलाई के मध्य जारी की जानी है।
इसके अतिरिक्त भारत सरकार के निर्णय के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ के सुचारू रूप से हस्तांतरण के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है तथा यह प्रक्रिया 31 मई, 2022 तक पूर्ण की जानी है। इसके लिए लाभार्थी अपने-अपने क्षेत्र के पटवारी व पंचायत सचिव से सम्पर्क करें।