Himachalnow / कुल्लू
गोताखोर की मदद से सुबह सात बजे नदी के बीच से निकाले गए दोनों शव , पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना का विवरण और शुरुआती सर्च अभियान
जिला कुल्लू की सैंज घाटी में बीते गुरुवार दोपहर करीब एक बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब आईटीआई थलौट के दो छात्र पिन पार्वती नदी में नहाने के दौरान डूब गए। हादसा लारजी क्षेत्र में बिजली विभाग के पावर हाउस के समीप हुआ। घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत सर्च अभियान शुरू किया, जिसमें अग्रिशमन चौकी लारजी की टीम, पुलिस और स्थानीय लोग लगातार जुटे रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रात तक चला सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला कोई सुराग
गुरुवार दोपहर से शुरू हुआ सर्च अभियान देर रात 10:30 बजे तक चलता रहा। नदी के जलस्तर को कम करने के लिए एलएनटी मशीन भी लगाई गई ताकि सर्च अभियान को आसान बनाया जा सके। इसके बावजूद अंधेरा और पानी का बहाव अधिक होने के कारण रात को अभियान रोकना पड़ा।
गोताखोर की मदद से शुक्रवार सुबह शव बरामद
अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह एक गोताखोर को बुलाया और सुबह छह बजे से दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद गोताखोर ने दोनों छात्रों के शव नदी के बीच से बरामद कर लिए। शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल भेजा गया।
शवों की पहचान और प्रशासन की पुष्टि
डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि डूबे छात्रों की पहचान धर्मेंद्र (18 वर्ष), पुत्र गीतानंद, निवासी मुराह, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी और घनश्याम सिंह (18 वर्ष), पुत्र दया राम, निवासी काहरा, डाकघर खलवान, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group