लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पिता ने 13 वर्षीय नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

Published BySAPNA THAKUR Date Nov 1, 2021

HNN/ हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में एक 13 वर्षीय नाबालिग से उसी के बाप ने दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया है। पीड़ित बेटी की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई है। महिला थाना हमीरपुर को दी शिकायत में 13 वर्षीय नाबालिग की मां ने बताया कि वह मूलतः बिहार के रहने वाले हैं और हमीरपुर के एक गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं। पीड़ित की मां ने बताया कि उसके पति ने बेटी के साथ गलत काम किया है।

इस बात की जानकारी बेटी ने जब उसे दी तो हक्की-बक्की रह गई। लिहाजा उसने तुरंत पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। वहीं एसपी हमीरपुर डॉ आकृति शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा फरार चल रहे व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।