HNN/ मंडी
जिला मंडी के करसोग में पुलिस ने दो युवकों से हेरोइन की खेप बरामद की है। दोनों युवकों की पहचान चालक टीकम सिंह निवासी लठेहरी भन्थल व भवनिश गांव क्यारगी करसोग के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई हेतराम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करसोग से चार किलोमीटर की दूरी पर मतेहल(डिब) के पास नाका लगाया। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी एचपी 30-6020 को रुकने का इशारा किया। तो चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लिहाजा पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर गाड़ी को धर दबोचा और उसमें सवार चालक सहित युवक को पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो 6.4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना प्रभारी करसोग श्याम लाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group