DRINK.jpg

पिकअप गाड़ी से पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा, पूछताछ में चालक ने…

HNN / ऊना

हरोली विधानसभा क्षेत्र के समनाल में पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी से शराब का जखीरा पकड़ा है। आरोपियों की पहचान सचिन कुमार 23 निवासी वार्ड नौ गांव व डाकघर बसदेहड़ा तहसील व जिला ऊना, राज कुमार 40 गांव खोली डाकघर बुडवार तहसील बंगाणा जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने गाड़ी सवार दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हरोली के समनाल में पुलिस टीम गश्त पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक पिकअप गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान गाड़ी में 92 पेटी देसी शराब लोड पाई गई । पुलिस द्वारा पूछताछ में चालक और उसके साथी ने हरोली स्थित एक शराब ठेके में शराब खेप ले जाने की बात कही।

जबकि परमिट में उक्त शराब अजनोली मोड जानी थी। पुलिस ने पिकअप गाड़ी और शराब की खेप को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, हरोली पुलिस थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि नियम की अवहेलना पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जाँच जारी है।


Posted

in

,

by

Tags: