Himachalnow/धर्मशाला
धर्मशाला के पिंगलनाला में बुधवार को एक निजी बस और वैन के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में वैन चालक सौरभ, निवासी सकोह, घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा अस्पताल रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग 11 बजे निजी बस धर्मशाला से सकोह की ओर जा रही थी, जबकि वैन सकोह से धर्मशाला की ओर आ रही थी। कैंची मोड़ पर दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। इससे कार चालक सौरभ वैन के अंदर ही फंस गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया।
घायल चालक के कूल्हे में गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण उसे टांडा अस्पताल रेफर किया गया। एएसपी कांगड़ा, हितेश लखनपाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है।