HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के मशोबरा क्षेत्र में पास को लेकर पिकअप में सवार दो लोगों ने निजी बस के चालक और परिचालक से मारपीट कर डाली। इतना ही नहीं आरोपियों ने बस का साइड का शीशा तक तोड़ डाला। इस वारदात में परिचालक को चोटे आई है तथा उसने ढली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी अनुसार शिमला-खटनोल रूट की निजी बस ने पिकअप से पास लिया। इस दौरान पिकअप को आरोपियों ने बस के आगे खड़ा कर दिया और दो व्यक्तियों ने चालक से गाली-गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने परिचालक की भी पिटाई कर दी। हालांकि बस में सवार यात्रियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत करवाया।
Share On Whatsapp