पालमपुर विश्वविद्यालय में खाली सीटों के लिए करें आवेदन….

ByAnkita

Mar 27, 2023
PALMPUR.jpg

HNN/ कांगड़ा

जिला कांगड़ा के पालमपुर में चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने रिक्त सीटों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन करने को कहा है।

विश्वविद्यालय प्रवक्ता के मुताबिक वह सभी संबंधित उम्मीदवारों की जानकारी के लिए है कि विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि आईसीएआर, अंडर ग्रेजुएट एग्रीकल्चर ‘बीएससी ऑनर्स‘ में सीटें खाली हैं।

शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए इस विश्वविद्यालय के कृषि, मास्टर, और डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए आईसीएआर काउंसलिंग-सह-प्रवेश प्रक्रिया के समापन,समाप्ति के बाद अब विश्वविद्यालय द्वारा मॉप-अप राउंड आयोजित करके भरा जाएगा।

तिथि, समय, स्थान, योग्यता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hillagric.ac.in देखें।


Notice: Undefined index: results in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/functions.php on line 282
The short URL is: