पायलट को उड़ान भरने में मदद कर रहे व्यक्ति की पैराशूट में लटक कर गिरने से मौत

HNN/ काँगड़ा

इन्द्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट में शनिवार को एक दर्दनाक घटना घटी है। इस दौरान पायलट को उड़ान भरने में मदद कर रहे व्यक्ति की पैराशूट में लटक कर गिरने से मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र तूफानी राम निवासी गांव जूल डाकघर कंड करडियाणा पायलट को उड़ान भरने में मदद कर रहा था। इसी दौरान अचानक ही वह भी पैराशूट में लटक गया तथा कुछ ही दूरी पर उसके हाथों से पैराशूट छूट गया तथा वह नीचे जा गिरा।

इस दौरान व्यक्ति तकरीबन 400 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गया। नीचे गिरने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। उधर एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: