लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पापा-बेटा दोनों बने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट

Ankita | 29 जून 2023 at 10:47 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सेंट जॉर्जियस स्कूल मंसूरी में पढ़ रहे जयवीर ने दादा पूर्व विधायक सदानंद चौहान का किया नाम रोशन

HNN/ नाहन

नाहन में चल रही 28 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में पूर्व विधायक रहे सदानंद चौहान के बेटे नितिन चौहान उर्फ टिंकू तथा पोते जयवीर चौहान दोनों ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। जयवीर चौहान उर्फ जय ने जूनियर वर्ग ट्रैप शूटिंग में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल तथा पॉइंट टू टू और पिस्टल शूटिंग में जिला स्तर पर गोल्ड हासिल किया है। जबकि इससे पहले पिछले साल विजयवीर ने पॉइंट टू टू और ट्रैप शूटिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं दूसरी ओर जयवीर के पापा नितिन चौहान उर्फ टिंकू के अचूक निशाने ने भी जिला सिरमौर को गोल्ड मेडल दिलाने में कामयाबी हासिल की है। नितिन चौहान ने ट्रैप शूटिंग ओपन में राज्य स्तर पर पहला स्थान लेते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। यहां यह बता दें कि नितिन चौहान नाहन के पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय सदानंद चौहान के बेटे हैं। तो वहीं उनके पोते जयवीर 11 साल की उम्र से ही निशानेबाजी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा ते आ रहे हैं।

जयवीर उर्फ जय इस समय मंसूरी स्थित सेंट जॉर्जियस कॉलेज में नवमी कक्षा का छात्र है। मजे की बात तो यह है कि दोनों पापा-बेटा के निशानेबाजी के धुरंधर तो है ही साथ ही इन्हें वेपंस की भी बड़ी अच्छी जानकारी है। जयवीर चौहान को उनके चाहने वालों ने एक लक्ष्य वीर की भी उपाधि दे रखी है। जयवीर का सपना है कि 1 दिन वह सभी तरह की शूटिंग प्रतियोगिता में अपने प्रदेश और राष्ट्र का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकें।

वही मीटिंग चौहान उर्फ टिंकू का कहना है कि नाहन में शूटिंग रेंज की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल एयर राइफल शूटिंग रेंज ही बनाई गई है जबकि यहां यदि ट्रैप शूटिंग, पॉइंट टू टू और पिस्टल के लिए भी शूटिंग रेंज बन जाए तो निश्चित ही देश और प्रदेश को यहां से एक से एक धुरंधर निशानेबाज मिलेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें