पांवटा से शातिर ने उड़ाई स्कूटी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

BySAPNA THAKUR

Nov 18, 2021

HNN/ पांवटा

उपमंडल पांवटा साहिब में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक शातिर गली में खड़ी स्कूटी को लेकर मौके से फरार हो गया। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी इस वायरल वीडियो को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात पांवटा साहिब के मुख्य बाजार गीता भवन की गली में एक ब्राउन रंग की स्कूटी पार्क की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात में साफ-साफ देखा जा सकता है कि यहां एक युवक आता है और स्कूटी का लॉक तोड़ देता है। इस दौरान युवक स्कूटी को लेकर वहां से फरार हो जाता है।

उधर, खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत पुलिस के पास दर्ज नहीं करवाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जांच के निर्देश दे दिए हैं।

The short URL is: