HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा
जिला सिरमौर पांवटा साहिब के होली मेले की दूसरी सास्कृतिक संध्या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरमौर उपायुक्त रामकुमार गौतम रहे। सिरमौर उपायुक्त रामकुमार गौतम ने होला मोहल्ला को नगर परिषद के द्वारा इस मेले को संचालित करने पर बधाई और शुभकामना दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने की।
होली मेले की दूसरी संध्या के कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख उपस्थित रहे। उन्होंने कई पंजाबी सॉन्ग गाकर पंडाल में बैठ दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मनकीरत औलख ने जैसे ही अकेली न बाजार जाया करो गाना शुरू किया तो युवक और युवतियां पंडाल को छोड़ कर कार्यक्रम मंच के पास आ पहुंचे।
इससे मीडिया को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। इस कार्यक्रम में पत्रकारों से धक्का-मुक्की चली। इस कार्यक्रम में दर्शक पंडाल को छोड़ कर आगे वीआईपी सोफे और मीडिया की गैलरी के आगे आ कर खड़े हो गए। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया परंतु उन्हें रोकने में असमर्थ रहे। अत्यधिक भीड़ होने के चलते सभी पत्रकार निराश हो कर इस कार्यक्रम को छोड़ कर चले गए।