HNN / तपेंद्र ठाकुर,पांवटा
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में दो युवकों के कब्जे से पुलिस ने नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र हरिशंकर व 23 वर्षीय हिमांशु शर्मा पुत्र हेमराज निवासी पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम यमुना चेक पोस्ट पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने यमुना पुल के समीप गाड़ी एचआर 05S-8188 को तलाशी के लिए रुकवाया। गाड़ी में दो युवक सवार थे जिनके कब्जे से पुलिस को 475 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की है।