HNN/पौंटासाहिब
भ्रामक खबरें प्रसारित करने की धमकी देकर लाखों रुपए की राशि की डिमांड करने के आरोप में पांवटा साहिब पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक निजी कंपनी संचालक की शिकायत पर ये कार्रवाई अमल में लाई है।
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पांवटा साहिब स्थित एक प्राइवेट कंपनी के संचालक ने स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि पांवटा साहिब निवासी दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर पत्रकारिता के लिए अलग-अलग न्यूज पोर्टल चला रखे हैं।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार इन दोनों आरोपियों ने अपने-अपने न्यूज प्लेटफार्म पर उसके विरुद्ध जमीन से संबंधित मामले में झूठी व भ्रामक खबरें प्रसारित करने की धमकी देकर जबरदस्ती 10 लाख रुपए की मांग की। उक्त दोनों आरोपियों ने उनसे 1 लाख रुपए भी ऐंठ भी लिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एसएसपी ने बताया कि मामले के संबंध में शिकायतकर्ता ने ऑडियो और वीडियो साक्ष्य भी पुलिस को प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मामले में आगामी जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group