HNN/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई है। हादसा मंगलवार शाम पांवटा साहिब-शिवपुर सड़क पर पीर मजार के समीप पेश आया। उधर, पुरूवाला पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिवपुर सड़क पर एक साइकिल सवार को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद साइकिल सवार उछलकर सड़क पर गिर गया। जबकि, साइकिल ट्रक के टायर के नीचे आ गई।
हादसे में घायल साइकिल सवार को तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय तरसेम सिंह पुत्र राम आसरा निवासी भुंगरनी, तहसील पांवटा साहिब के तौर पर हुई है। उधर, पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।