पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला मासूम बच्चा, मौके पर मौत

HNN/ पांवटा साहिब

जिला सिरमौर में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। एक और ताजा मामला उपमंडल पांवटा साहिब के शंभूवाला का है, यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मासूम बच्चे को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक बच्चे की पहचान 10 वर्षीय प्रीतम पुत्र शंकर के रूप में हुई है।

वह चौथी कक्षा में पढ़ता था। बता दें पीड़ित परिवार बिहार का रहने वाला है। मृतक बच्चे के माता-पिता और बहन शंभुवाला की एक फैक्टरी में कार्यरत हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भिजवाया है। साथ ही पुलिस की टीम इस वारदात को अंजाम देने वाले ट्रक चालक की भी तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, बच्चा शंभूवाला में सड़क पार कर रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक एचआर 38वाई 2198 ने उसे कुचल दिया। बता दें ट्रक पांवटा साहिब की तरफ से आ रहा था और काला अंब की तरफ जा रहा था। इस घटना में बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं चालक भी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। खबर की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी तलाश भी जारी है।


by

Tags: