लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा साहिब में जिला सिरमौर महिला क्रिकेट टीम का चयन, अंतर जिला प्रतियोगिता के लिए 25 खिलाड़ी चयनित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 6 अप्रैल 2025 at 8:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पांवटा साहिब

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित चयन प्रक्रिया में 35 खिलाड़ियों ने लिया भाग, 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 1 मई से शुरू होगा

महिला क्रिकेट टीम के गठन की प्रक्रिया संपन्न
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में जिला सिरमौर महिला क्रिकेट टीम के चयन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस चयन प्रक्रिया का आयोजन जिला सिरमौर क्रिकेट संघ द्वारा किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई कुल 35 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

25 खिलाड़ियों का हुआ चयन
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद वरिष्ठ कोच मोहन प्रकाश शर्मा और सतनाम सिंह की देखरेख में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर 25 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया गया। इन खिलाड़ियों का चयन उनके बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कौशल के आधार पर किया गया।

चयनित खिलाड़ियों की सूची
चयनित खिलाड़ियों में वंशिका चौहान, कनिष्का, रविप्रभा, यशस्वी, वैष्णवी, शशी प्रभा, सिमरन, सवास्तिका, सानिया शाह, कोमल धीमान, प्रशिती चौधरी, रिया शर्मा, बंशिका, अनीशा अंसारी, आस्था, इशिता, ज्योतिका, तेजस्विनी, पारखी, इशा ठाकुर, भानु शर्मा और हर्शिका प्रमुख रूप से शामिल हैं।

1 मई से शुरू होगा विशेष प्रशिक्षण शिविर
महासचिव राजेन्द्र बब्बी ने जानकारी दी कि चयनित खिलाड़ियों के लिए 1 मई से 10 मई तक 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर विद्यालय के मैदान में ही आयोजित होगा, जिसमें कोच गोपाल सिंघटा खिलाड़ियों को क्रिकेट की रणनीतियों और तकनीकों का गहन प्रशिक्षण देंगे, जिससे वे आगामी प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।

संघ ने जताया सभी का आभार
जिला क्रिकेट संघ ने इस चयन प्रक्रिया और प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में सहयोग देने वाले विद्यालय प्रशासन व सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया है। संघ को विश्वास है कि यह नवगठित टीम आगामी प्रतियोगिताओं में जिला सिरमौर का नाम रोशन करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]