HNN / पांवटा
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में चोरी की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है। अब चोरी की घटना मेलियों गांव में पेश आई है, जहां अज्ञात चोरों ने घर में सेंधमारी कर नकदी पर हाथ साफ किया। वही पीड़ित परिवार ने चोरी की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में विशाल पुत्र सुरेंद्र सिंह गांव मेंलियो, डाकघर माजरा पांवटा साहिब ने बताया कि वह सोमवार को अपनी पत्नी के साथ सूरजपुर अस्पताल गए हुए थे, घर पर कोई मौजूद नहीं था। जब वह वापस घर आए तो उन्होंने देखा कि घर का पिछला दरवाजा खुला पड़ा हुआ था। इसके बाद वह तुरंत घर में गए तो देखकर दंग रह गए।
घर के कमरों के सभी दरवाजे खुले हुए थे और सामान बिखरा हुआ था। जब उन्होंने अपने कमरे की छोटी अलमारी खोली तो उसमें से 5000 की नकद राशि गायब थी। वहीं पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।