पांवटा साहिब में क्रिकेट की शुरुआत, सेकेंड सिरमौर सुपर लीग टी20 का आयोजन

HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा

गुरु की नगरी पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान इंदर सिंह जीत मिक्का ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और सिरमौर क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी भी मौजूद रहे। बता दें कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 नवंबर को सेकेंड सिरमौर सुपर लीग टी20 द्वारा किया गया। क्रिकेट का पहला मैच नाहन पुलिस और तारुवेला टीम के बीच खेला गया। यह क्रिकेट प्रतियोगिता 20टी-20टी ओवर की रखी गईं।

दोनो टीमों के बीच काफी रोमांचक मैच खेला गया तथा टीमों के बीच कांटे की टकर की रही। सिरमौर क्रिकेट टीम नाहन ने 158 का लक्ष्य रखा था। इस प्रतियोगिता में सिरमौर पुलिस नाहन टीम ने विजय प्राप्त की जबकि तारुवेला टीम को 102 रन पर ऑल आउट होकर हार का सामना करना पड़ा।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: