पांवटा साहिब
नशे पर अंकुश की मुहिम में सिरमौर पुलिस को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी
जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव गुलाबगढ़ में एक व्यक्ति के घर के पीछे तैयार किए गए अफीम के खेत का भंडाफोड़ किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी की गिरफ्तारी और अफीम के पौधों की बरामदगी
इस मामले में पुलिस ने जाफर अली पुत्र अकबर अली को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी निजी जमीन पर 805 अफीम के पौधे उगा रखे थे। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जाफर अली अपने घर के पीछे अफीम की खेती कर रहा है। इस पर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर मौके पर दबिश दी।
अफीम के पौधों को नष्ट किया गया, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
गठित पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और पाया कि आरोपी ने पूरी तरह से अफीम की खेती की हुई है, जिसमें 805 पौधे परिपक्व डोडे सहित पाए गए। पुलिस ने मौके पर ही अफीम के पौधों को नियमानुसार नष्ट कर दिया और आरोपी जाफर अली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सिरमौर पुलिस की सक्रियता, नशे के कारोबार पर कड़ी नजर
डीएसपी ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ने किस मकसद से इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की खेती की थी। जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी।
गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर सिरमौर पुलिस ने अफीम की खेती का यह दूसरा मामला पकड़ा है। इससे पहले 29 मार्च को कालाअंब पुलिस ने विक्रमबाग में लहसुन के खेत में उगाए गए 113 अफीम के पौधों को बरामद कर नष्ट किया था।
पुलिस कप्तान की अपील, नशे के कारोबार पर सख्त नजर
सिरमौर पुलिस कप्तान निश्चित सिंह सिंह नेगी ने बताया कि सिरमौर पुलिस नशे पर हर तरह से लगाम लगाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सिरमौर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड पर चल रही है और लोगों से अपील की कि अगर कोई नशे का कारोबार करता है तो इसकी जानकारी सीधे पुलिस को दें। उन्होंने यह भी कहा कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group