लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा साहिब में अफीम की खेती का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 5 अप्रैल 2025 at 3:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पांवटा साहिब

नशे पर अंकुश की मुहिम में सिरमौर पुलिस को मिली दूसरी बड़ी कामयाबी

जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव गुलाबगढ़ में एक व्यक्ति के घर के पीछे तैयार किए गए अफीम के खेत का भंडाफोड़ किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आरोपी की गिरफ्तारी और अफीम के पौधों की बरामदगी

इस मामले में पुलिस ने जाफर अली पुत्र अकबर अली को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी निजी जमीन पर 805 अफीम के पौधे उगा रखे थे। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जाफर अली अपने घर के पीछे अफीम की खेती कर रहा है। इस पर पुलिस ने विशेष टीम बनाकर मौके पर दबिश दी।

अफीम के पौधों को नष्ट किया गया, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

गठित पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और पाया कि आरोपी ने पूरी तरह से अफीम की खेती की हुई है, जिसमें 805 पौधे परिपक्व डोडे सहित पाए गए। पुलिस ने मौके पर ही अफीम के पौधों को नियमानुसार नष्ट कर दिया और आरोपी जाफर अली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सिरमौर पुलिस की सक्रियता, नशे के कारोबार पर कड़ी नजर

डीएसपी ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ने किस मकसद से इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की खेती की थी। जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी।

गौरतलब है कि एक सप्ताह के भीतर सिरमौर पुलिस ने अफीम की खेती का यह दूसरा मामला पकड़ा है। इससे पहले 29 मार्च को कालाअंब पुलिस ने विक्रमबाग में लहसुन के खेत में उगाए गए 113 अफीम के पौधों को बरामद कर नष्ट किया था।

पुलिस कप्तान की अपील, नशे के कारोबार पर सख्त नजर

सिरमौर पुलिस कप्तान निश्चित सिंह सिंह नेगी ने बताया कि सिरमौर पुलिस नशे पर हर तरह से लगाम लगाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सिरमौर पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड पर चल रही है और लोगों से अपील की कि अगर कोई नशे का कारोबार करता है तो इसकी जानकारी सीधे पुलिस को दें। उन्होंने यह भी कहा कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]