पांवटा साहिब के डिग्री कॉलेज में नकाबपोशों ने छात्रों पर किया हमला, दो घायल

HNN/ पांवटा साहिब

डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब में सोमवार दोपहर कॉलेज परिसर में दो अज्ञात नकाबपोशों ने छात्रों पर हमला कर घायल कर दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार हमले में डंडों, कृपाण व पंच का इस्तेमाल किया गया। हमलावर नकाब पहने हुए थे, जिसके चलते शाम तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई।

हमले की इस घटना से कॉलेज परिसर में खासा तनाव का माहौल पैदा हो गया। ऐसा भी माना जा रहा है कि हमलावर कॉलेज परिसर में दोपहिया वाहन पर सवार होकर पहुंचे थे। घायलों में एक छात्र एमकॉम की पढ़ाई कर रहा है, जबकि दूसरा एमए प्रथम वर्ष का छात्र है।

वारदात के तुरंत बाद ही पुलिस ने कॉलेज परिसर में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई, ताकि छात्रों में पनपे तनाव को समाप्त किया जा सके। पुलिस द्वारा सीसी टीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामले में जांच जारी है, घायल छात्रों की हालत स्थिर है। फुटेज को खंगाला जा रहा है।


Posted

in

,

by

Tags: