पांवटा साहिब के एक व्यक्ति की नाहन में कोरोना से मौत

HNN/ नाहन

कोरोना का खौफ अभी थमा भी नहीं था कि सिरमौर में एक और मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के गोरखू वाला निवासी 40 वर्षीय केदार सिंह की कोरोना से मौत हो गई है। यह मौत नाहन के मेडिकल कॉलेज में आज सुबह 5:00 बजे के आसपास हुई बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केदार सिंह पिछले करीब 15 दिनों से नाहन के मेडिकल कॉलेज में एडमिट था।हालांकि चिकित्सकों के द्वारा केदार सिंह का इलाज बखूबी किया गया। मगर रात से अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सुबह 5:00 बजे उसकी मौत हो गई।

केदार सिंह की मृत्यु का कारण कोरोना बना है जिसकी पुष्टि मेडिकल विभाग के द्वारा की गई है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि समाज सेवक राम सिंह एक बार फिर इंसानियत के इम्तिहान में दूसरों के लिए प्रेरणा बना है। लोग जहां कोरोना जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों से दूरी बना लेते हैं।

वही राम सिंह ऐसे व्यक्तियों को ना केवल उनके घर तक छोड़ता है बल्कि उनके संस्कार की प्रक्रिया में भी सबसे आगे होता है। पेशे से एंबुलेंस चालक राम सिंह मृतक की सूचना मिलते ही गोरखू वाला पांवटा साहिब के लिए रवाना हो गया था। कोरोना से मृतक व्यक्ति का संस्कार आज कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पांवटा साहिब में ही किया जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags: