लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा साहिब : कबाड़ के स्टोर में भीषण आग , चार महिलाएं बचाई गईं, एक बच्ची लापता

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 25 दिसंबर 2024 at 5:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / पांवटा साहिब

फायर ब्रिगेड की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन , आग बुझाने में हो रही कठिनाई

पांवटा साहिब के जामलीवाला पंचायत के बांयकुआ गांव में स्थित एक कबाड़खाने में रविवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम में काम कर रहे वर्कर्स जान बचाकर भाग निकले, लेकिन दुर्भाग्यवश एक 4 साल की बच्ची गोदाम के अंदर ही फंसी रह गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। तहसीलदार ऋषभ शर्मा और थाना प्रभारी देवी सिंह नेगी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची आग लगने के समय गोदाम में खेल रही थी। हालांकि, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया है।

इस घटना में चार महिलाएं, जो गोदाम में काम कर रही थीं, को स्थानीय ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बुझाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि कबाड़ स्टोर का शेड काफी विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को घटना का संभावित कारण बताया जा रहा है।

पांवटा साहिब के थाना प्रभारी देवी सिंह ने बच्ची के लापता होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड कार्यालय को दी थी, जिसके बाद दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें