HNN / पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब के 220 केवी सब स्टेशन गिरी नगर में आवश्यक कार्य के चलते आज सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि शट डाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।
विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिकारी अभियंता अजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 220 केवी सब स्टेशन गिरी नगर में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 132/11 केवी गोंदपुर, समस्त औद्योगिक क्षेत्र, बातामंडी, पातलियों क्षेत्र, 33 केवी बद्रीपुर, 33 केवी पुरुवाला 33 केवी सतौन, 33 केवी शिलाई तथा 33 केवी रामपुर घाट के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।