परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा….
HNN / पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में एक सड़क हादसा पेश आया। सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से समय पर एंबुलेंस न मिलने के कारण एक युवक की जान चली गई तो दूसरे की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही हैं। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय उस्मान खान पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी रामपुर के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान हेमंत कुमार निवासी शंभू वाला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार धौलाकुआं में मैरिको उद्योग के बाहर एक बोलेरो गाड़ी ने दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों युवकों को अस्पताल लाया गया। मृतक युवक के पिता इकबाल ने बताया कि यहां उसके बेटे उस्मान की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सैंटर रेफर कर दिया।
करीब डेढ़ से 2 घंटे तक हायर सैंटर ले जाने के लिए अस्पताल द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करवाई गई। जिसके चलते उसके बेटे ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन एंबुलेंस को लेकर उन्हें गुमराह करता रहा। मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। वही परिजनों ने अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया।