HNN/ पांवटा
सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट व अन्य मांगों को लेकर पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच का धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमओ डॉक्टर संजीव सहगल प्रदर्शनकारियों से मिलने भी पहुंचे थे परंतु उनके बीच पहली बातचीत नाकाम साबित हुई।
सीएमओ द्वारा प्रदर्शनकारियों से हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया गया। इस दौरान सीएमओ ने आश्वासन दिया गया कि जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट की वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाएगी। परंतु प्रदर्शनकारियों ने इस बात से साफ इंकार कर दिया तथा स्थाई रेडियोलॉजिस्ट तैनात करने की मांग की गई।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में कई वषों से अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पड़ी है। रेडियोलॉजिस्ट न होने के चलते दुर्गम क्षेत्रों से उपचार करवाने आने वाली गर्भवती महिलाओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर बाहती विकास युवा मंच प्रमुख और पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के संयोजक सुनील चौधरी ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होती। इ