HNN/ पांवटा
उपमंडल दंडाधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब के सभागार में बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें उपमंडल दंडाधिकारी विवेक महाजन सहित उपमंडल स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने बताया कि आगामी 28 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे।
इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न विकास कार्यों तथा योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास सम्पन्न होंगे। उन्होंने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के उद्घाटनों व शिलान्यासों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पांवटा विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम से विकास कार्यों को और गति मिलेगी, जिससे क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। इससे पूर्व, ऊर्जा मंत्री ने कुंजा मंत्रालियों में बन रहे अस्थाई हेलीपैड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य संबंधी दिशा निर्देश दिये।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group