HNN / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के जंगलों में अवैध शराब बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर वन विभाग की टीम ने खारा के जंगलों में दबिश देकर अवैध शराब की भट्ठियों का पर्दाफाश किया। दरअसल वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि खारा के जंगल में दोबारा अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में दबिश दी और 3 भट्टियों से 850 लीटर लाहन नष्ट की है।
वन विभाग की इस कार्यवाही से शराब माफिया में हड़कंप मच गया। पांवटा साहिब के रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। मामले की पुष्टि पांवटा साहिब वन मंडल के रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ खारा के जंगल में छापेमारी की। इस दौरान तीन भट्टियों सहित 850 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।