पांवटा / मैत्री क्रिकेट कप-2021 पर प्रशासन-11 टीम का कब्जा, प्रैस-11 रही द्वितीय…

एसएचओ पांवटा अशोक चौहान 85 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच

HNN / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब नगर परिषद खेल मैदान में मैत्री क्रिकेट कप मैच-2021 खेला गया। जिसमें प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश पांवटा को हराकर कर कब्जा जमाया। एसएचओ पांवटा मैन ऑफ द मैच रहे। एसएचओ पांवटा अशोक चौहान ने शानदार 85 रनों की पारी खेली। इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी व प्रैस क्लब अध्यक्ष आरपी तिवारी ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किये।

बता दे कि टॉस जीत कर प्रशासन ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। ओपनर अशोक चौहान ने 85 व सेम कुमार ने 76 रन बनाए। पत्रकार एकादश की तरफ से अश्वनी रॉय ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में पत्रकार एकादश की टीम ने 15 ओवरों में 4 विकेट खोकर 89 रन बनाए। जिसमे तपेन्द्र ठाकुर ने 26 व ज्ञान प्रकाश ने 15 रन बनाए।

प्रशासन एकादश की तरफ से वैभव व सुनील ने एक-एक विकेट लिए। इस अवसर पर सिरमौर क्रिकेट संघ अध्यक्ष अतर सिंह नेगी, सुभाष चौधरी, रणजी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह टोली, मधुकर डोगरी, मनिदर सिंह, भजन चौधरी, सुशील तोमर व अमित रमौल मौजूद रहे।


Copy Short URL


WA

Posted

in

,

by

Tags: