पांवटा में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का आयोजन

BySAPNA THAKUR

Nov 16, 2021

HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा

मंगलवार को पांवटा साहिब में राष्टीय प्रेस दिवस पर सभी पत्रकारों ने प्रशासन के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता आरपी तिवारी ने की। एसडीएम विवेक महाजन और डीएसपी वीर बहादुर एवं तहसीलदार वेद प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पांवटा साहिब के प्रेस क्लब ने तीनों मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विवेक महाजन ने प्रेस क्लब को राष्टीय प्रेस दिवस की बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि जब भी प्रेस के माध्यम से कोई भी समस्या आई उसे प्रशासन ने हल करने का प्रयत्न किया है।

वहीँ, डीएसपी वीर बहादुर ने सबसे पहले प्रेस क्लब पांवटा साहिब को राष्टीय प्रेस दिवस की बधाई दी और कहा कि प्रेस लोगतंत्र का चौथा स्तंभ हैं। मीडिया के द्वारा अच्छे और बुरे कार्य का अहसास कराया जाता है।

वहीँ, आरपी तिवारी पांवटा साहिब के प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार ईमानदार और सत्य के लिए कार्य करे और समाज में अच्छे पत्रकार बने ताकि समाज में इन्हे अच्छा सम्मान मिल सके।

The short URL is: