Himachalnow/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस ने एक महिला को 458 ग्राम गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने महिला के घर से मादक पदार्थ बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भाटांवाली निवासी महिला अजूबी के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान, पुलिस को महिला के मकान से 458 ग्राम गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस सतर्कता से कार्रवाई कर रही है।