HNN/ पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के पुलिस थानों की टीमों ने अवैध खनन तथा बिगड़ैल वाहन चालकों पर नकेल कसते हुए जून माह में 8 लाख 40 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूल किया है।
बता दें कि पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आने वाले पुलिस थाना माजरा, पूरूवाला, पांवटा साहिब तथा शिलाई के तहत अवैध खनन पर नकेल कसते हुए 70 से अधिक लोगों के 2 लाख 85 हजार रुपए के चालान किए। साथ ही बिगड़ैल वाहन चालकों पर नकेल कसते हुए 5 लाख 55 हजार 400 रुपए के चालान किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि जिला सिरमौर में सबसे अधिक वाहन दुर्घटनाएं पांवटा साहिब उपमंडल में ही होती हैं। इन वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पांवटा साहिब उपमंडल के तहत आने वाले सभी थानों द्वारा बिगड़ैल वाहन चालकों पर नकेल कसने को लेकर वाहन चालकों के चालान किए जाते हैं।
वहीं डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि जून माह में विशेष अभियान के तहत अवैध खनन को रोकने के लिए भरसक प्रयास किए गए। उन्होंने बताया कि जून माह में माइनिंग एक्ट के 70 चालान किए गए तथा 2,85,000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
इसी प्रकार उपमंडल स्तर पर सड़क दुर्घटनाओं व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की प्रतिदिन चैकिंग की गई। जून माह में वाहन चालकों व लोगों को जागरुक करने के लिए भी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाए गए।
वहीं पांवटा साहिब उपमंडल के सभी थानों की पुलिस ने माह जून 2024 में एमवी एक्ट के अंतर्गत 4033 चालान व 5 लाख 55 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने सभी लोगों से अपील कि यातायात नियमों का पालन करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group