क्षेत्र की जनता को देंगे करोड़ो की सौगात, जनसभा को करेंगे संबोधित
HNN / पांवटा साहिब
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर है। मुख्यमंत्री सुबह अपने हेलीकॉप्टर से पांवटा के तारू वाला में पहुंचे। यहां पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और सिरमौर प्रशासन सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया।
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भरली गांव में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की लागत की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। साथ ही विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कफोटा की जनता को करोड़ो की सौगात दी थी।