HNN/ कुल्लू
मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैकिंग रूट से लापता हुए दिल्ली के ट्रैकर का शव बरामद कर लिया गया है। उक्त ट्रैकर 5 माह से लापता था। ट्रैकर को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान भी चलाया गया था परंतु उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था। जानकारी अनुसार खीरगंगा ट्रैकिंग रूट स्थित जंगल में किसी ने एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू की। तफ्तीश के दौरान पता चला कि यह शव दिल्ली के ध्रुव अग्रवाल का था जोकि 9 नवंबर 2021 को खीरगंगा ट्रैकिंग रूट पर निकला था, परन्तु यहां से कही लापता हो गया।
उधर, ध्रुव अग्रवाल के भाई ने कपड़ों से मृतक की पहचान की है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि खीरगंगा ट्रैकिंग रूट से लापता दिल्ली के ट्रैकर का शव करीब पांच माह बाद मिल गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।